कोरोना के बढ़ते असर के बीच लखनऊवासियों के लिए एक सुखद खबर है। 28 दिन तक कोरोना का कोई केस न मिलने पर शहर के पांच हॉटस्पॉट इलाकों को ग्रीन जोन में डाल दिया गया है।
दो इलाके पहले ही ग्रीन जोन में आ चुके हैं। अफसरों का कहना है कि सात हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ गए हैं। राजधानी के हॉटस्पॉट इलाके मोहम्मदी मस्जिद वजीरगंज में गत माह दस केस मिले थे।
हसनगंज के त्रिवेणीनगर के खजूर मस्जिद के पास चार केस मिले थे। दोनों जगहों को सील किया गया था। इसी तरह गाजीपुर का पीरबाग, मलिहाबाद की मरकज मस्जिद और तालकटोरा पीरबक्का मस्जिद इलाके में भी कोई केस नहीं मिला है।
इन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है। कोरोना के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी का कहना है कोरोना के हॉटस्पॉट में कमी आ रही है। कहा अब तक सात इलाके ग्रीन जोन में आ चुके हैं।