श्रावस्ती जिले के पटना खरगौरा के निकट देह व्यापार किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना के बाद भिनगा कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की। जहां से टीम ने दो महिलाओं सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से चारों को जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि भिनगा कोतवाली क्षेत्र के खरगौरा मोड़ के निकट एक मकान में अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है। इसकी सूचना के बाद एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे व क्षेत्राधिकारी नगर हौसिला प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर इसका खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह को निर्देश दिया।
निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर टीम के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पटना खरगौरा के मजरा चौधरी पुरवा निवासी मनीष वर्मा पुत्र रामदुलारे व खरगौरा निवासी मनोज पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक के रूप में हुई। जबकि एक महिला की पहचान अमेठी जिले के थाना शुकुल बाजार क्षेत्र निवासिनी के रूप में हुई। जबकि दूसरी महिला भिनगा कोतवाली क्षेत्र की है।
पुलिस द्वारा महिलाओं सहित दोनों युवकों को गिरफ्तार कर भिनगा कोतवाली लाया गया। जहां उनके विरुद्ध धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से बाद में चारों को जिला कारागार बहराइच भेजा गया है।