आगरा के अस्पतालों में मरीजों के बेड में एक मीटर की दूरी और सैनिटाइजर नहीं मिला तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए निजी अस्पतालों को यह निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने दयालबाग स्थित सिद्धार्थ नर्सिंग होम का इस संबंध में निरीक्षण किया।
सीएमओ ने अस्पताल में मरीज और तीमारदारों के लिए हाथों को सैनिटाइजर और साबुन की व्यवस्था कराने के लिए कहा। अस्पताल कर्मचारी और स्टाफ को मरीजों के संपर्क से पहले मास्क पहनने और हवा निकासी की सुविधा करने की हिदायत दी।
अस्पतालों को रोज सैनिटाइज करने को भी निर्देशित किया है। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि मरीज के बेडों के बीच एक मीटर की दूरी और सैनिटाइजर नहीं मिला तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अस्पतालों का निरीक्षण करेगी।