लालबाग कालोनी के पास खाली जमीन पर नगर पालिका द्वारा डाले जा रहे कूड़े और क्षेत्र की कॉलोनी का विकास नहीं होने पर रविवार को कॉलोनी के लोगों ने दो नंबर से लेकर लाल कालोनी तक पैदल मार्च निकाला। लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। लोगों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
लालबाग कॉलोनी में करीब एक हजार परिवार रहते हैं। यह लोनी की पॉश कालोनी है। कालोनी के पास एक खाली जमीन है। कालोनी के लोगों का कहना है कि खाली जमीन वन विभाग की है। यहां लोनी नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा कूड़ा और गोबर डाला जा रहा हैं। जिससे कॉलोनी में हमेशा दुर्गंध फैली रहती हैं। गंदगी और दुर्गंध के चलते कॉलोनी के लोगों को बीमारी का खतरा बना हुआ है। कॉलोनी के लोग यहां से कूड़ा हटाने के लिए कई बार नगरपालिका और एसडीएम को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। सुनवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ दो नंबर से लेकर लालबाग कालोनी तक पैदल मार्च निकाला। लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों की मांग है कि वन विभाग की खाली जमीन पर कूड़ा नहीं डाला जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में नगरपालिका ने समस्या का समाधान नहीं किया तो लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
कॉलोनी के पास डंपिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में निकाला पैदल मार्च