छह दिन पहले गुलमोहर एंक्लेव में गार्ड की बंदूक छीनकर फायरिंग करने की घटना में नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि बेटे के खिलाफ लूट व फायरिंग का मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए पिता ने गार्ड को आड़े हाथों ले लिया। उसे गाड़ी में उठाकर एकांत में ले गए और खाली कागजों पर हस्ताक्षर कराकर सोसायटी में छोड़ गए। गार्ड ने अब पिता के खिलाफ सिहानी गेट थाने में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के रिटायर्ड डायरेक्टर हैं।
गौरलतब है कि जिला फर्रूखाबाद के गांव सिरौली निवासी जितेंद्र पुत्र विश्राम सिंह राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। जितेन्द्र के मुताबिक रविवार रात वह अन्य गार्डों के साथ ड्यूटी पर था। सोमवार तड़के करीब 4 बजे सोसायटी में रहने वाला शिवा पंवार उनके पास आया और जबरन उसकी लाइसेंसी बंदूक व कारतूस छीन लिए। इसके बाद आरोपी ने उनके सामने ही दो गोली चलाईं, जिससे भगदड़ मच गई। घटना के वक्त आरोपी युवक नशे में था। सुबह होने पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों व गार्ड ने सिहानी गेट थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने शिवा पंवार के खिलाफ लूट व फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
गाड़ी में डाला, हस्ताक्षर कराए और छोड़ गए
पीड़ित गार्ड ने अब आरोपी शिवा पंवार के पिता अशोक कुमार पंवार पर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि बेटे पर केस दर्ज होने के बाद अशोक कुमार पंवार उसके पास आए और कार में उठा ले गए। एक स्थान पर ले जाकर उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर कराए और फिर वापस गुलमोहर एनक्लेव के बाहर छोड़ गए।
मोबाइल अपने पास रखा
पीड़ित गार्ड का कहना है कि अशोक कुमार पंवार ने उसका मोबाइल भी छीनकर अपने पास रख लिया था। जब तक वह गाड़ी में और अशोक कुमार पंवार के साथ रहे, मोबाइल उन्हीं के पास रहा। एनक्लेव को बाहर छोड़कर जाते वक्त मोबाइल लौटा दिया।
कॉलोनी की सुरक्षा को भी पैदा हुआ खतरा : आरडब्ल्यूए सचिव
घटना के बाद से सुरक्षा गार्ड ने सोसायटी में आना बंद कर दिया था। वह शनिवार को सोसायटी के लोगों से मिला और आपबीती बताई। इसके बाद थाने में तहरीर दी गई। गुलमोहर आरडब्ल्यूए के सचिव जीसी गर्ग ने बताया कि पूरे वाकये से जहां सिक्योरिटी गार्ड को परेशानी हो रही है, वहीं कॉलोनी की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो रहा है। सिहानी गेट एसएचओ गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बेटे पर केस से नाराज पिता ने उठाया गार्ड, कागज पर हस्ताक्षर कराए